संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

नन्ही रचनायें ....सुखमंगल सिंह


विकास - राष्ट्रवाद की राष्ट्र में

बातें जब कभी  होतीं !

सूख रहे पेड़ों  की टहनियां -पत्ते

वे भी हिलते !

*

पूर्वांचल में विकास आया

कछुओं ने गुनगुनाया

सभाओं से  फरमाया करते

अपना बंटाधार सुनाया ?

*

हो रहे हिन्दुओं पर आक्रमण

घूम रहे फिरकापरस्त

हिन्दुओं - छिना आत्म रक्षात्मक

सत्तर साल का इतिहास

*

प्रदेश में  लुटेरे-घपलेबाज

पकडे जब जाते

  बकवासी -बड़बोले बांक देकर

बहुत बड़बड़ाते

*

राष्ट्र में कालाबाजारी वाले जब

धरे -पकडे जाते !

कोने -कोने  से हवाओं में

दुर्गन्ध आतीं !

*

शिक्षा -पुलिस -सेना आदि में

जब फेल आ जाते

तब बीटेक -एमटेक वाले भी

घबरा जाते !

-सुखमंगल सिंह

8 टिप्‍पणियां:

  1. आज के हालातों की उम्दा चिंतनशील प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वागत आभार आदरणीया जी

    जवाब देंहटाएं