संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

रविवार, 31 मार्च 2019

भारत के जावाज़ जवानों के नाम ....सुखमंगल सिंह

सीमा पर तैनात
भारत के जांबाज़ जवानों के नाम 


सीमा पर तैनात जवानों
कर दो बंद दुश्मन की बोली
मिटा दो कुल आतंकी टोली
पाक से खेलो जमके होली

सौ पर भारी एक जवान हो
तलुए तले अब पाकिस्तान हो
तिरंगा इस्लामाबाद में लहरे
वहां तलक अब हिंदुस्तान हो

खाली न जाए एक भी गोली
पाक से खेलो जमके होली

धरती मां की शान तुम्हीं से
साधु संतों का ध्यान तुम्हीं से
भारत का मान - सम्मान तुम्हीं से
जनगण मण का गान तुम्हीं से

युद्ध नहीं अब हंसी ठिठोली
खेलो पाक से जमके होली।।
-सुखमंगल सिंह,वाराणसी