बच्चे ने प्रश्न किया
ममता क्या होती है ?
मां ने कहा
तू हंसता मै तुझ में जीती
ममता यही होती है।
बच्चे ने प्रश्न किया
मां तूं कैसे जीती है ?
मां ने कहा
तूं मेरा प्रति पल जीता
और मैं तुझ में जीती।
बच्चे ने प्रश्न किया
मां तूं क्यो रोती है ?
मां ने कहा
कभी तुझे जब ठेस लगे
तेरे दर्द से मैं रोती।
अब मां ने प्रश्न किया
तू कौन है?
तुझ से अलग कहां हूं मैं
तू है तो मैं हूं
तेरा ही अस्तित्व हूं मैं
तूं नही तो क्या हूं मैं ?
-कुसुम कोठरी।