गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

बच्चे ने प्रश्न किया ....कुसुम कोठरी


बच्चे  ने प्रश्न किया 
ममता क्या होती है ? 
मां ने कहा
तू हंसता मै तुझ में जीती
ममता यही होती है।

बच्चे ने प्रश्न किया
मां तूं कैसे जीती है ? 
मां ने कहा 
तूं मेरा प्रति पल जीता 
और मैं तुझ में जीती। 

बच्चे ने प्रश्न किया
मां तूं क्यो रोती है ? 
मां ने कहा
कभी तुझे जब ठेस लगे
तेरे दर्द से मैं रोती।

अब मां  ने प्रश्न किया
तू कौन है? 
तुझ से अलग कहां हूं मैं
तू है तो मैं हूं
तेरा ही अस्तित्व हूं मैं
तूं नही तो क्या हूं मैं ? 

-कुसुम कोठरी।

25 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन हर एक पल में ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    जवाब देंहटाएं
  2. माँ की बच्चे के प्रति ममता को परिभाषित करती बहुत ही सुन्दर रचना....
    वाह!कुसुम जी बहुत ही सुन्दर प्नश्न पर आधारित कविता...

    जवाब देंहटाएं
  3. बूढ़ा इंतज़ार
    उस टीन के छप्पर मैं
    पथराई सी दो बूढी आंखें

    एकटक नजरें सामने
    दरवाजे को देख रही थी

    चेहरे की चमक बता रही है
    शायद यादों मैं खोई है

    एक छोटा बिस्तर कोने में
    सलीके से सजाया था

    रहा नहीं गया पूछ ही लिया
    अम्मा कहाँ खोई हो

    थरथराते होटों से निकला
    आज शायद मेरा गुल्लू आएगा

    कई साल पहले कमाने गया था
    बोला था "माई'' जल्द लौटूंगा

    आह :कलेजा चीर गए वो शब्द
    जो उन बूढ़े होंठों से निकले।

    जवाब देंहटाएं
  4. माँ की ममता को परिभाषित करती बहुत सुंदर प्रस्तूति।

    जवाब देंहटाएं
  5. अत्ति सूंदर कहानी, शेयर करने की लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद !
    कुछ हमारे लेखो को भी देखिये : Moral Stories

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. wah!! aapne sach mein matritva ki poori paribhasha, kuchh hi shabdon mein kar di.

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या बात है!मां और बच्चा। दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे। प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  9. nice बहुत ही अच्छा है ब्लॉग अच्छा पोस्ट है

    जवाब देंहटाएं
  10. आपने काफी बढ़िया पोस्ट लिखी है आप एक बार हमारे ब्लॉग पर भी विजिट करें online hindi book
    Kya Hai Kaise

    जवाब देंहटाएं
  11. तेरा ही अस्तित्व हूं मैं
    तूं नही तो क्या हूं मैं ? ....सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  12. Spot News 18 Is An Online News Website. At Spot News 18 You Find All The Latest News Updates Happening Around The World. Get Breaking News Online.

    जवाब देंहटाएं